MEDIA
सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में सनबीम स्कूल भगवानपुर का शानदार प्रदर्शन

वाराणसी (एसएनबी)। इलाहाबाद में 31 जुलाई से चार अगस्त तक सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक चैंपियनिशप रुश्मोर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सनबीम भगवानपुर के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य पदक जीतकर काशी का गौरव बढ़ाया। स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की वाराणसी में होगी, उसमें भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 9 से 13 सितंबर तक सिगरा स्टेडियम में आयोजित होगी।



