MEDIA
प्रीथा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक

वाराणसी। सनबीम स्कूल भगवानपुर कक्षा 9 की छात्रा प्रीथा ने स्टेट कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। कृष्ण मोहिनी मंदिर विद्यालय लहरतारा में रविवार को प्रतियोगिता आयोजित थी। प्रीथा ने 50 किग्रा भार वर्ग में पदक जीता।



