MEDIA
भरतनाट्यम की मुद्राओं में जीवंत हुईं शिव, कृष्ण और दुर्गा की लीलाएं

वसंत महिला महाविद्यालय (राजघाट) व सनबीम स्कूल (भगवानपुर) में मंगलवार को भरतनाट्यम की अनुपम प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान विदुषी, रागिनी चंद्रशेखर ने भगवान शिव, श्रीकृष्ण और मां दुर्गा के विविध रूपों को भावनात्मक मुद्राओं में पिरोकर प्रस्तुत किया। स्पिक मैकें उत्तर प्रदेश, संस्कृति विभाग व भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सूरदास के पद 'हरिहर शंकर नमो नमः' से हुआ, जिसमें उन्होंने शिव और कृष्ण के अद्भुत स्वरूपों की तुलना को भरतनाट्यम की भावभंगिमाओं से जीवंत किया। इसके बाद 'सुंदर श्याम सुंदर वर दीला सुंदर बोलत बचन रसा लय' पर श्रीकृष्ण के मोहक स्वरूप का चित्रण किया। समापन में दुर्गा चालीसा पर मां दुर्गा की लीलाओं का प्रभावी मंचन कर उन्होंने वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया।



