MEDIA
ध्यानचंद हाउस ने जीता बास्केटबॉल मैच

वाराणसी। सनबीम स्कूल भगवानपुर में आयोजित इंटर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को फाइनल मैच ध्यानचंद और मैरी कॉम हाउस की बीच हुआ। ध्यानचंद हाउस ने इस फाइनल के मुकाबले को 16-18 से जीता। वैभव सिंह को बेस्ट स्कोरर चुना गया। सनबीम स्कूल समूह के चेयरमैन दीपक मधोक एवं भारती मधोक ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। बास्केटबाल टीम के लिए ट्रायल 12 से: प्रतापगढ़ में 17 से 20-सितंबर तक प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित है।



