MEDIA
ड्रीम्स ऑफ एम्टी कैनवस' का नाट्य मंचन

वाराणसी (दैनिक मान्यवर / संवाद)। मंगलवार सनबीम स्कूल इंदिरा
 नगर के छात्रों द्वारा आज सनबीम स्कूल भगवानपुर के सिंफनी कक्ष में ड्रीम्स ऑफ एम्टी कैनवस' नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक का मूल विषय था- 'नैतिकता कितनी नैतिक है और 'सामाजिक न्याय की मूल भावना क्या है?' इस यक्ष प्रश्न को छात्रों ने इस नाट्य मंचन के द्वारा समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया है। युधिष्ठिर, यक्ष, महात्मा गांधी, गांधारी, कस्तूरबा गांधी आदि पात्रों के माध्यम से बच्चों ने समाज को इस प्रश्न पर विचार करने के लिए बाध्य कर दिया। पी मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस नाट्य मंचन में कुल ८१ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने जीवंत अभिनय एवं नृत्य संगीत कला का लोहा मनवाया। सनबीम समूह के अध्यक्ष श्री दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने छात्रों को इस विशेष प्रस्तुति पर बधाई देते हुए ऐसे ही उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। दर्शक गणों ने भी छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की।




