MEDIA
ड्रीम्स ऑफ ब्लैंक पेज का नाटय मंचन

वाराणसी, परिवर्तन दूत। सनबीम स्कूल, इंदिरा नगर, वाराणसी के विद्यार्थियों ने ड्रीम्स आफ ब्लैक पेज का नाट्य मंचन प्रमुख वैकल्पिक थिएटर निर्देशक और मीडिया विश्लेषक परनब मुखर्जी के निर्देशन में किया।
 इस नाटक के माध्यम से भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा सामाजिक न्याय के विचार को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया गया। एक ओर जहां गांधी जी का ध्यान आत्मनिर्भरता स्वदेशी एवं समाज के सभी वर्गों की सशक्तिकरण पर था तो वहीं दूसरी और बाबा साहब जाति विशेष पर आधारित भेदभाव के उन्मूलन और दलितों के अधिकारों एवं उत्थान की लड़ाई लड़ी। वे दोनों न्यायपूर्ण एवं समावेशी समाज के लिए साझा दृष्टिकोण रखते थे परंतु अस्पृश्यता को समाप्त करने, राजनीतिक प्रतिनिधित्य और
 आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के प्रति उनके अलग-अलग दृष्टिकोण थे। उनके इन्हीं विचारधाराओं को छात्रों ने बहुत ही मार्मिक एवं जीवन्त तरीके से प्रस्तुत किया साथ ही बच्चों ने युधिष्ठिर एवं यक्ष के मध्य वार्तालाप के द्वारा समाज और मनुष्य के अंतर्दवंद्व, कर्तव्य, दया एवं व्यक्तिगत दृ ष्टिकोण आदि को भी बखूबी प्रस्तुत किया। इस नाटक मंचन के कलाकारों ने दर्शन दीर्घा को अंत तक बांधे रखा। नाटक के अंत में बच्चों द्वारा मूक रूप से हाथों द्वारा दिए गए संदेश श्स्टॉप हेट एण्ड वी नीड लव एंड यूनिटीश के संदेश ने सभी को अत्यंत प्रभावित किया। इस नाट्य मंचन के द्वारा बच्चों में सामूहिक सीखने की प्रवृत्ति, अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का ढंग एवं स्वयं के अंदर बसे कलाकार को मंच पर के गुणों का विकास हुआ। इस नाटक में कक्षा चार से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ मेहनत और लगन से भाग लिया और सभी से खूब तारीफें बटोरी। सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक एवं उपा यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों को संबोधि लाने ात करते हुए उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में भी जागरूक रहते हुए अपने विचारों को व्यक्त करने की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती रीना विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।




