MEDIA
सनबीम इंदिरानगर में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

वाराणसी, परिवर्तन दूत। सनबीम स्कूल इंदिरानगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में किंडरगार्टन से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी का। समारोह का शुरुआत सहायक निदेशक सुश्री प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज बाद राष्ट्रगान भन्न+ जिसके जोलयावाला बाग हत्याकांडके शहीदों को समर्पित एक भावपूर्ण कविता ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया तथा स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताजा कर दीं। नाटकों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें भारत के लोकतंत्र की यात्रा और व्यक्तिगत विवेक के महत्व को दर्शाया गया। ये प्रदर्शन अत्यधिक प्रभावशाली रहे, जिनमें भारत के समृद्ध इतिहास के बारे में छात्रों की समझ तथा इसके लोकतांत्रिक ढांचे को संरक्षित रखने के महत्व को दर्शाया गया।
 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नेताओं की भूमिका निभाते हुए मनोरंजक अभिनय से कार्यक्रम का मन मोह लिया। उनका मासूम किन्तु प्रभावशाली चित्रण इन महान हस्तियों द्वारा छोड़ी गई कालातीत विरासत की याद दिलाता है।इस पावन अवसर पर बोलते हुए सनबीम इंदिरानगर की प्रध् नाचार्या सुश्री रीना विक्रम सिंह ने इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की, हमारे युवा विद्यार्थियों ने आज हमें दिखा दिया है किदेशभक्ति की भावना और हमारे देश के इतिहास के प्रति सम्मान अगली पीढ़ी के दिलों में जीवित है। उन्होंने हमें स्वतंत्रता के महत्व और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारी की याद दिलाई है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिससे उपस्थित छात्रों कर्मचारियों और अभिभावकों में देश के इतिहास के प्रति गर्व की भावना और इसके भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता जागृत हुई।




