MEDIA
सनबीम लहरतारा में पं संजू सहाय ने बच्चों को सिखाया तबला वादन

वाराणसी। सनबीम शिक्षण समूह और कला प्रकाश के संयुक्त तत्यावधान में सनबीम लहरतारा में बनारस घराने के विख्यात तबला वादक पंडित संजू सहाय की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक तवला के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। तबला के इतिहास, अस्तित्व भाषा और निकास पर केंद्रित कार्यशाला में बच्चों ने भारत के शास्त्रीय संगीत की महत्ता को और करीब से जाना और पंडित संजू सहाय से तबला विषय पर केंद्रित कई सवाल पूछे। इससे पहले पंडित संजू सहाय, कला प्रकाश के अध्यक्ष अशोक कपूर, समन्वयक आशीप जायसवाल, सनबीम लहरतारा की प्रधाताचार्या परवीन कैसर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने संजू सहाय जी का स्वागत बनारस घराने के लोकप्रिय 'गणेश परण' बजाकर किया। इस अवसर पर शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निर्देशिका अमृता बर्मन ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन हेडमिस्ट्रेस श्रद्धा महेश्वरी ने दिया।




