Best School In Lahartara

    MEDIA

सनबीम स्कूल लहरतारा में जुटे चार देशों के विद्यार्थी

Best School In Lahartara

वाराणसी। सनबीम स्कूल लहरतारा में बुधवार को राउंड स्क्वायर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के अंतर्गत 4 देशों के 32 विद्यालयों से 252 विद्यार्थी जुटे। तीन दिनी आयोजन में आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, न्यूज होस्ट ऋचा अनिरुद्ध, पद्मश्री दादी पुदुमजी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि नेतृत्व वही कर सकता है जो हर कला का सम्मान करता हो। स्वागत सनबीम शिक्षण समूह की निदेशक अमृता वर्मन ने किया। समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक और उपाध्यक्ष भारती मधोक ने भी विचार रखे।

Best School In Lahartara

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!