MEDIA
सनबीम लहरतारा में पुरातन छात्र समागम आयोजित

सनबीम लहरतारा अपने विद्यार्थियों के साथ अपने लगाव एवं आत्मीय सम्बन्ध को बहुत महत्त्व देता है और इस बात को बेहतर समझने के लिए सनबीम लहरतारा के प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। सनबीम लहरतारा के एलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय लिल्हा, प्रतीक मुंडियार एवं सचिन शाह के संयोजन में आयोजित इस एलुमनाई मीट में 200 से भी अधिक पुरातन छात्र उपस्थित रहे। समागम की कोऑर्डिनेटर मेहा सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के आरम्भ में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष भारती मधोक ने सभी पुरातन छात्रों को ओजपूर्ण स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। डॉ दीपक मधोक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबसे सुखद क्षण है जब हमारे बच्चे वापस हमसे मिलने स्कूल आते है और उससे भी सुखद है यह देखना कि अब हमारे विद्यालय के बच्चे देश के प्रतिष्ठित जगहों पर कार्यरत है। स्वागत करते हुए समूह की निदेशिका अमृता बर्मन ने कहा कि पुरातन छात्र और विद्यालय के बीच के सम्बन्ध को और मजबूत बनाने के लिए हम सबसे जो संभव हो वो बताएं और विद्यालय और विद्यार्थी का सम्बन्ध हमेशा के लिए ऐसे ही अजर अमर हो जाये। इस अवसर पर रोहित मिश्रा, तौसीफ आजमी, मौलिका राय, शशांक गुप्ता, अविरल, मानसी, मानस सिंह, गौतम चड्डा, सिद्धार्थ रौनियार, दीपेश वशिष्ठ, शुभम राज कौशिक, मोनीषिता बरेजा, गरिमा श्रीवास्तव, शामवी गुप्ता, श्रेयश गुप्ता, कपिल अजवानी, देवांग मेहरा, अपूर्व कपूर, अपूर्व यादव, अभिनीत अग्रवाल जैसे कई पुरातन छात्र शामिल हुए।




