MEDIA
शतरंज में सनबीम लहरतारा ने किया शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, वाराणसी सनबीम स्कूल लहरतारा की शतरंज टीम ने एमडीएस पब्लिक स्कूल उदयपुर राजस्थान की ओर से वहां आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम में वैष्णवी प्रकमा, शांभवी गुजराती, समृद्धि तिकरी व अर्थिता अग्रवाल शामिल थीं। अर्पिता अग्रवाल ने व्यतिगत बोर्ड पर स्वर्ण पदक भी जीता। 19 वषीय बालक वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टीम के सदस्य केशव सिंहल, माज इकबाल, श्रेष्ठ श्रीवास्तव व अविचल त्रिपाठी थे। केशव सिंहल में व्यतिगत बोर्ड पर स्वर्ग पदक जीता। 17 वर्षीय बालक वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें अजय संतोष पर्वतारेडी, श्रेयस सिंह, आनव अग्रवाल व प्रखर त्रिपाठी थे। विद्यालय के चेयरमैन दीपक मधौक, भारती मधोक, अमृता बर्मन, आदित्य चौधरी ने बधाई दी है।




