Best School In Lahartara

    MEDIA

सनबीम लहरतारा के हृषांत और सूर्यांश बने एचडीएफसी राष्ट्रीय क्वीज विजेता

Best School In Lahartara

सनबीम लहरतारा ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के मेधावी छात्र हृषांत सिंह और सूर्यांश मिश्रा ने मुम्बई में विख्यात क्विज मास्टर वेंकी श्रीनिवासन द्वारा संचालित प्रतिष्ठित एचडीएफसी ईआरजीओ इंश्योरेंस क्विज जूनियर्स 2025 में राष्ट्रीय विजेता बनकर वाराणसी जिले का नाम प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश भर में रौशन किया है। इस कीर्तिमान उपलब्धि में उन्हें 2.25 लाख की नगद राशि एवं राष्ट्रपति भवन का भ्रमण बतौर पुरस्कार प्रदान किया गया। देश भर के 3500 से भी अधिक प्रतिभागी विद्यालयों को पछाड़कर राष्ट्रीय विजेता का यह ऐतिहासिक जीत न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि उनके मार्गदर्शक संजीव मिश्रा के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रमाण भी है। सनबीम शिक्षण समूह और सनबीम लहरतारा परिवार इस गौरवपूर्ण पल पर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Best School In Lahartara

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!