Best School In Suncity

    MEDIA

सनबीम सनसिटी में PETA इंडिया का अनोखा अभियान

Best School In Suncity

VARANASI (08 Nov): सनबीम : सनसिटी स्कूल के छात्रों को एक अनोखा अनुभव मिला जब एली नाम की एकदम असली 'दिखने वाली रोबोटिक हधिनी ने स्कूल का दौरा किया.

अभिनेत्री दीया मिर्जा की आवाज में बात करने वाली एली, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स, इंडिया (PETA' इंडिया) द्वारा वाराणसी में शुरू किए गए जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक हैं. एली ने अपनी आंखें झपकाकर और कान फड़फड़ाकर एक असली हाथी जैसी हरकतें कर हज़ारों स्थानीय छात्रों का मन मोह लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कहा एली का यहां आना हमारे छात्रों के लिए एक वास्तव में ज्ञानवर्धक अनुभव रहा.

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!