Best School In Suncity

    MEDIA

टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू

Best School In Suncity

वाराणसी। कोइराजपुर (हरहुआ) स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की मेजबानी में सीबीएसई की क्लस्टर (टेबल टेनिस चैंपियनशिप) का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किया।
बॉएज अंडर-14 में सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा, सनबीम स्कूल वरुणा, सेंट्रल अकैडमी झुंसी प्रयागराज, सनबीम सनसिटी वाराणसी, सनबीम स्कूल सारनाथ, जेबी एकेडमी अयोध्या एवं सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका ने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं अंडर-14 गर्ल्स ग्रुप में सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र, सनबीम सन‌सिटी वाराणसी, मनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा एवं जेबी एकेडमी अयोध्या ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया है। गर्ल्स अंडर-17 के के सेकेंड राउंड (क्वार्टर फाइनल) के लिए सनबीम स्कूल वरुणा, सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा, देव पब्लिक स्कूल अनपरा सोनभद्र, जेबी एकेडमी अयोध्या, जीडी गोयनका स्कूल गोरखपुर, सनबीम सनसिटी वाराणसी, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी, सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर सोनभद्र ने क्वालीफाई किया। निदेशक डॉ. वंदना सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता 30 जुलाई तक चलेगी।

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!