MEDIA
दीपक मधोक को राष्ट्रीय लीडरशिप अवॉर्ड

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व व योगदान के लिए सनबीम इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक को नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडिया जीनियस अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान व सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान ने डॉ. दीपक मधोक को नेशनल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ दीपक मधोक को न केवल उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए, बल्कि स्कूल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए स्टेट बेस्ट स्कूल प्रिंसिपल से भी नवाज़ा गया. इस सम्मान ने न केवल संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है|



