MEDIA
राधिका ने 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक लाया

कुशेश्वरस्थान पूर्वी सूतापट्टी रोड की राधिका कनोडिया ने सीबीएसई 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है। वह वनारस के सनबीम सनसिटी बच्चन रोड स्कूल में पढ़ती है। राधिका के पिता मनीष कुमार कनोडिया और मां श्वेता कनोडिया ने बताया कि बेटी की पढ़ाई में रुचि देखकर उसे छठी के बाद बनारस भेजा। राधिका आगे चलकर सीए बनना चाहती है।



