Best School In Suncity

    MEDIA

सनबीम सनसिटी के छात्रों ने जेईड मेन में किया शानदार प्रदर्शन

Best School In Suncity

परफेक्ट मिशन वाराणसी। सनबीम सनसिटी के मेधावी छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने पूरे विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल बना दिया है। विद्यालय के 19 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कालीफाई किया, जिनमें विद्यालय के हर्ष कुमार वर्मा ने 99.90 प्रतिशताइल प्राप्त कर शीर्ष रैंक हासिल की है। विद्यालय के 10 छात्र १४ प्रतिशताइल के ऊपर रहे। छात्रों को इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विद्यालय के सी. श्री. ओ आशीष राय व प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, हमारे छात्रों ने जिस प्रकार से मेहनत और लगन का परिचय दिया है, यह सराहनीय है। यह उनके अधक परिश्रम और शिक्षकों की उत्कृष्ट कोचिंग का परिणाम है। हमें विश्वास है कि वे जेईई एडवांस में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने भी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि सनबीम सनसिटी हमेशा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है, और यह सफलता उसी प्रयास का प्रमाण है। हम अपने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!