MEDIA
850 बालिकाओं ने योग व आत्मरक्षा के गुण सीखे

वाराणसी (जनमुख डेस्क)। सनबीम ग्रामीण स्कूल ने भारत सरकार के ब्रह्मोस वेंचर व 'स्टेयर्स' के तत्वावधान में 'मेंटल टफनेसः थू पॉवर योगा एंड सेल्फ डिफेंस' के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सनबीम सनसिटी के प्रांगण में किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 850 से ज्यादा बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाईस चेयरपर्सन भारती मधोक, स्पोर्ट्स गुरु हिमांशु चतुर्वेदी व स्टेयर्स के फाउंडर सिद्धार्थ उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक सशक्तिकरण, आत्मरक्षा के कौशल और योग के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने का है।



