MEDIA
सनबीम सनसिटी को दोहरा खिताब, केपीएस भी चैंपियन

प्रयागराज जागरण संवाददाता, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सीबीएसई क्लस्टर-5 फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दोहरे खिताब पर कब्जा जनाया। अंडर-17 आयु वर्ग में खेलगांध पब्लिक स्कूल प्रयागराज की टीम विजेता रही। देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसकर, चाका नैनी में रविवार की सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में सनबीम सनसिटी कराणसी ने गंगा इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर को हराया। अंडर-17 में खेलगांव पब्लिक स्कूल में सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ को टाईब्रेकर में हराया। अंडर-19 में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज को हराया। मुख्य अतिथि सीबीएसई प्रयागराज जोन के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार जैन ने खिलाड़ियों पुरस्कार वितरित किए। देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के निदेशक चंद्र भान राय ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह, शाल भेंटकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य शशांक शर्मा ने पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार दुबे, टेक्निकल डेलीगेट अनेन्द्र सिंह चौहान, खेल संयोजक विजय राय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन रामाश्रय राय ने किया। इस दौरान देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के संयोजक बृजेंद्र राय, एसएमसी घूरपुर के प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय, प्रो. एमपी तिवारी, प्रो. राकेश मिश्र, डा राकेश मिश्र, रवि पडिय, मनोज राय, अनुराणे, प्रभात कुमार, गुप्तेश्वर राय आदि रहे।



