Best School In Suncity

    MEDIA

सनबीम सनसिटी को दोहरा खिताब, केपीएस भी चैंपियन

Best School In Suncity

प्रयागराज। सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सीबीएसई क्लस्टर-5 फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दोहरे खिताब पर कब्जा जमाया। अंडर-17 आयु वर्ग में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज की टीम विजेता रही।
देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल वसवार, चाका नैनी में रविवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने गंगा इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर को 5-0 से हराया। गोल प्रांजल, आर्यन, मयंक, भास्कर और हर्ष ने किया। अंडर-17 में खेलगांव पब्लिक स्कूल ने सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ को टाइब्रेकर में 5-4 से हराया। विजेता टीम के लिए वैभव, अयान, आदर्श, ऋतिक और अथर्व ने गोल मारे। पराजित टीम की तरफ से आदित्य, देव, अश्विन और आयुष ने गोल किये। अंडर-19 में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 4-0 से हराया। विजेता टीम के प्रथम, नारायण मिश्र, मयंक सिंह और यूसुफ ने गोल किया। मुख्य अतिथि सीबीएसई प्रयागराज जोन के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार जैन ने खिलाड़ियों पुरस्कार वितरित किये। इस दौरान देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के निदेशक चंद्र भान राय ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह, शाल भेंटकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य शशांक शर्मा ने पयवेक्षक कृष्ण कुमार दुबे, टेक्निकल डेलीगेट अनेन्द्र सिंह चौहान, खेल संयोजक विजय राय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन रामाश्रय राय ने किया। इस दौरान देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के संयोजक बृजेंद्र राय, एसएमसी घूरपुर के प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय, प्रो. एमपी तिवारी, प्रो. राकेश मिश्र, डॉ. राकेश मिश्र, रवि पाण्डेय, मनोज राय, अनाग, प्रभात कुमार, गुप्तेश्वर राय, आशीष कुमार पाण्डेय, अमिताभबनर्जी, मधुकर पाण्डेय, राज पाण्डेय, मनोज कुमार राय, कमलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!