Best School In Suncity

    MEDIA

देव त्रिपाठी और अनोखी बने डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियन

Best School In Suncity

varanasi@inext.co.in VARANASI (2 Sept): सनबीम सनसिटी स्कूल के देव त्रिपाठी और अनोखी केशरी वाराणसी के नए डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियन बन गए हैं. मंगलवार को हुए फाइनल मैच में मोहम्मद अजरूद्दीन ने रेयांश श्रृंगारीया (सीड अकादमी) को हराकर मेंस सिंगल का टाइटल जीता तो विर्मेस सिंगल्स के फाइनल में सौम्या सिंह (सीड अकादमी) ने वैशाली गौतम (सीड अकादमी) को हराकर महिला एकल उपाधि जीती. वाराणसी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता सोमवार को संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर में शुरू हुई थी. बालक और बालिका वर्ग में अंडर-11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 और पुरुष तथा महिला कैटेगरी में आयोजित इस टूर्नामेंट में 105 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. प्रमुख उद्यमी दीपक बहल ने पुरस्कार वितरण किया. टूर्नामेंट के चीफ रेफरी सौरव सिंह तथा डिप्टी रेफरी पुष्पांजलि यादव थे. VDTTA की सेक्रेटरी सरिता गोकर्ण ने अभ्यागतों का स्वागत किया और ज्वाइंट सेक्रेटरी सौम्या सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!