MEDIA
सनबीम सनसिटी के देव बने चैंपियन

वाराणसी। सनबीम सनसिटी स्कूल के देव त्रिपाठी और अनोखी केशरी वाराणसी के नए डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियन बन गए हैं। मंगलवार को फइनल मैच में मोहम्मद अजरुद्दीन ने रेखांश श्रृंगारीया (सीड अकादमी) को इराकार मेंस सिंगल का टाइटल जीता। दूसरी तरफ विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सौम्या सिंह (सीड अकादमी) ने वैशाली गौतम (सीड अकादमी) को हराकर महिला एकल उपाधि जीती। वाराणसी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता
 सोमवार। सितंबर को संद अनुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में शुरू हुई थी (बालक और बालिका वर्ग में अंडर-11. अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और पुरुष तथा महिला कैटेगरी में हुए टूनमिंट में 105 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 तया अंडर 19 बालक वर्ग में देव त्रिपाठी ने कार्तिक प्रसाद कन्नौजिया सीड अकादमी) को, अंडर 19 बालिका वर्ग में अनोखी केशरी ने नौम्या सिंह (सीड अकादमी) को, भंडर 17 बालिका वर्ग में सौम्या सिंह सीड अकादमी) ने अनोखी केशरी को, अंडर 15 बालक वर्ग में देवत्रिपाठी सनबीम सनसिटी) ने सक्षम यादव ( बनबीम सनसिटी) को, अंडर 15 एलिका वर्ग में अनोखी केशरी ने जिया पेशवानी (सनबीम लहरतारा की अंडर 13 बालक वर्ग में लखमनी (सीड अकादमी ने क तोलानी (सीड अकादमी) को, अंदर 13 बालिका वर्ग में पैर्ण वास्तव (सनबीम लहरतारा) ने (सनबीम अन्नपूर्णा) को अंदर 11 बालक वर्ग में सम्मम लखम्दानी (सोड अकादमी ने दक्ष चंदनी (निमंत अकादमी) को, अंडर 11 बालिका वर्ग में कृत्वि गोयल (सनबीम अन्नपूर्ण) ने सृष्टि सिंह (सीड अकादमी) को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन दीपक बहल ने पुरस्कार विक टेनिस एसोसिएशन को सचिव सरिता गोकर्ण ने स्वागत और संयुक्त सचिय सौम्या सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



