TOP NEWS & EVENTS
सनबीम इंटरनेशनल वरुणा का शुभारंभ

VARANASI (14 Dec): शहर
 में पहली बार कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन के अन्तर्गत सनबीम स्कूल वरुणा में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भ 'सनबीम इण्टरनेशनल वरुणा' के रूप में किया जा रहा है. इसका संचालन आगामी सत्र 2023-24 से होगा. इसकी घोषणा सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में किया. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित 'कैम्ब्रिज प्रोग्राम' एक अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है. ये विश्व के 110 देशों में 1300 शिक्षण संस्थान के रूप में कार्यरत है.




