MEDIA
सनबीम स्कूल वरुणा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा का भव्य वार्षिकोत्सव

आइडियल इंडिया न्यूज संतोष कुमार सिंह वाराणसीः सनबीम स्कूल वरुणा एवं हॉस्टल वाराणसी के प्रांगण में कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भद्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम के प्रारम्भ में सनबीम शिक्षण समूह के डीन आदित्य चौधरी ने सभा को सम्बोधित किया एवं कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव के विषय में जानकारी दी इसके पश्चात सनबीम फिल्म एवं सनबीम इण्टरनेशनल फिल्म की प्रस्तुति की गयीं पुनः सभी सम्मानित जनों का सामान्य परिचय देकर उनका धन्यवाद किया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा प्रमुख सुश्री साधना सिंह, मिस ऐशनी सिंह एवं मास्टर अमृत राज के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयीं गैलेक्सी ऑफ अचीवर्सल में मिस आरोही राय, मास्टर आदित्य सिंह एवं मास्टर अवि जायसवाल तथा ह्यॉयरल (समूह गायन) में मास्टर दिव्यांश सिंह, मास्टर गगन वर्मा एवं मिस वैष्णवी यादव ने मनमोहक प्रस्तुति दी सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका अमृता बर्मन एवं मानद निदेशक हर्ष मधोक के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करने के पश्चात सभा को सम्बोधित किया गया तथा छात्रों के जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं उसके साकार होने के महत्त्व को भी उद्बोधित किया गया प्रस्तुत कार्यक्रम का विषय ह्यड्रॉप्स इन टाईम द रिपल इफेक्ट था




