MEDIA
कैंब्रिज इंटरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव में फिल्म की प्रस्तुति

वाराणसी (वि.): सनबीम वरुणा स्कूल एवं हास्टल में बुधवार को कैंब्रिज इंटरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सनबीम शिक्षण समूह के डीन आदित्य चौधरी ने किया। सनबीम फिल्म एवं सनबीम इंटरनेशनल फिल्म की प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्या डा. अनुपमा मिश्रा, प्रमुख साधना सिंह, मिस ऐशनी सिंह एवं मास्टर अमृत राज ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 'गैलेक्सी आफ अचीवर्स' में मिस आरोही राय, मास्टर आदित्य सिंह एवं मास्टर अवि जायसवाल तथा 'कायर' (समूह गायन) में मास्टर दिव्यांश सिंह, मास्टर गगन वर्मा एवं मिस वैष्णवी यादव ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष भारती मधोक, मानद निदेशक हर्ष मधोक आदि मौजूद थे।




