MEDIA
सनबीम वरुणा में कैम्ब्रिज प्रोग्राम शुरू

वाराणसी। सनबीम स्कूल वरुणा शाखा में नए सत्र से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कैम्ब्रिज प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि सनबीम इंटरनेशनल वरुणा में अप्रैल-2023 से कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
 प्रवेश फार्म का वितरण प्रारंभ हो चुका है और पहली परीक्षा 15 दिसंबर  को होगी। 'कैम्ब्रिज प्रोग्राम' विश्व के 110 देशों में 1300 शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है। इस दौरान निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक, कैम्ब्रिज एसेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन दक्षिण एशिया के क्षेत्रीया प्रबंधक महेश श्रीवास्तव, प्रबंधक प्राची मेहता, प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा आदि मौजूद थे।




