MEDIA
सनबीम स्कूल वरूणा में प्रदेश के पहले कैम्ब्रिज स्कूल का शुभारंभ

सनबीम इण्टरनेशनल, वरुणा में अप्रैल माह से कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं के संचालन के साथ फार्म-वितरण प्रारम्भ एवं 15 दिसम्बर को प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन
  वाराणसी। वाराणसी में पहली बार कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन के अन्तर्गत सनबीम स्कूल वरुणा में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भ सनवीम इण्टरनेशनल वरुणा के रूप में हुआ जिसका संचालन आगामी सत्र से प्रारम्भ हो जायेगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कैम्ब्रिज प्रोग्राम एक अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है, जो विश्व के ११० देशों में १३०० शिक्षण, संस्थान के रूप में कार्यरत है और मुख्य रूप में ५.११ वर्ष कंबच्चों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं आईसीटी के जान का विकास करके उनको वैश्विक परिदृष्टि से युक्त इच्छुक एवं जिज्ञासू बनाती है जिससे बच्चों का सार्वभौमिक विकास होता है। यह संस्था बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति का विकास एवं उनकी बौद्धिक क्षमता की अभिवृद्धि करके उनकी कमियों को दूर करने में सहायक शैक्षणिक तकनीकी का विकास करती है। सनबीम इण्टरनेशनल वरुणा बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ अच्छे आचरण को विकसित करती है। यह संस्था बच्चों में ऐसी विश्वस्तरीय योग्यता की खोज एवं संप्रेषित बुद्धिवमता का विकास करती है वो उन्हें विश्व स्तर पर किसी विद्यालय या विविद्यालय में कार्य करने की योग्यता प्रदान करती है।
 कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की शुरुआत वाराणसी में पहली बार हो रही है और हमे विधास है कि आने वाले दिनों में यह अपना यथोचित स्थान बनाने में मपल रहेगा। इस उद्घोषणा के समय सनबीम समूह के अध्यक्ष डा० दीपक मधोक, निर्देशिका श्रीमती भारती मधोक उपनिदेशिका श्रीमती अमृत बर्मन मानद निर्देशक श्री हर्ष मधीक, महेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन, दक्षिण एशिया, श्रीमती प्रची मेहता प्रबंधक कैम्ब्रिज असेसमेंट इण्टलेशनल एजुकेशन, उत्तर भारत एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।




