MEDIA
सनबीम वरूण में प्रदेश के कैम्ब्रिज स्कूल का शुभारम्भ

सनबीम इण्टरनेशनल में अप्रैल से सातवीं तक की कक्षाओं का संचालन
 वाराणसी में पहली बार कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन के अन्तर्गत सनबीम स्कूल वरुणा में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भसनबीम इण्टरनेशनल वरुणा के रूप में हुआ है। जिसका संचालन आगामी सत्र से प्रारम्भ हो जायेगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कैम्ब्रिज प्रोग्राम एक अन्तरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था हैं, जो विश्व के ११० देशों में १३०० शिक्षण संस्थान के रूप में कार्यरत है, और मुख्य रूप से पांच से ११ वर्ष के बच्चों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं आई.सी.टी. के ज्ञान का विकास करती है। प्रेस वार्ता के दौरान समूह के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक मधोक ने कहा कि सनबीम इण्टरनेशनल वरुणा में आगामी सत्र में अप्रैल माह से प्राथमिक एवं निम्न माध्यमिक स्तर कक्षा एक से सात तक की कक्षाएं प्रारम्भ होंगी और आने वाले वर्षों में कक्षा १२ तक की कक्षाएं संचालित होंगी। प्रवेश फार्म का वितरण प्रारम्भ हो चुका है एवं प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन १५ दिसम्बर को होगा। प्रेस वार्ता में निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक, हर्ष मधोक, महेश श्रीवास्तव (क्षेत्रीय प्रबन्धक कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन, दक्षिण एशिया) प्राची मेहता (प्रबंधक, कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशनए उत्तर भारत) एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपमा मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।




