MEDIA
सनबीम स्कूल वरुणा में संचालित होगा पहला कैम्ब्रिज स्कूल

वाराणसी (वि.): वाराणसी में पहली बार कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल
 एजुकेशन के अंतर्गत सनबीम स्कूल वरुणा में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम 'सनबीम इंटरनेशनल वरुणा' के रूप में आगामी सत्र से संचालन शुरू हो जाएगा। स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सनबीम समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक ने यह जानकारी दी। बताया कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 'कैम्ब्रिज प्रोग्राम' एक अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है, जो विश्व के 110 देशों में 1300 शिक्षण-संस्थान के रूप में कार्यरत है। यह बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ अच्छे आचरण को विकसित करती है।' सनबीम इंटरनेशनल वरुणा' में आगामी सत्र में अप्रैल माह से प्राथमिक एवं निम्न माध्यमिक स्तर पर कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाए प्रारंभ होगी। इस मौके पर निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक, महेश श्रीवास्तव, प्राची मेहता, डा. अनुपमा मिश्रा रहीं।




