MEDIA
सनबीम में अगले सत्र से कैंब्रिज स्कूल

वाराणसी। बच्चों को अब काशी में ही कैंब्रिज स्कूल में पढ़ाई का मौका मिलेगा। सनबीम वरुणा में इसकी शाखा खुलने जा रही है। कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजूकेशन के तहत सनबीम इंटरनेशनल  वरुणा प्रदेश का पहला कैंब्रिज स्कूल होगा। आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा एक से सात तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
 बुधवार को सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निदेशिका भारती मधोक ने प्रेसवार्ता में बताया कि आवेदन पत्रों का वितरण भी शुरू हो गया है। प्रवेश परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। उपनिदेशिका अमृता बर्मन, हर्ष मधोक, कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश श्रीवास्तव, प्राची मेहता व प्रधानाचार्य डॉ. अनुषमा मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद




