MEDIA
छात्र-छात्राओं ने बैंड में दिखाई प्रतिभा

वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ में सोमवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता हुई। इसमें 15 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया और अपनी कला से दर्शकों व जजों को मंत्रमुग्ध किया। परिणामों में सनबीम स्कूल सारनाथ प्रथम, सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर व सनबीम स्कूल वरुणा द्वितीय रहे। वैगपाइप गर्ल्स वर्ग में वरुणा प्रथम, भगवानपुर द्वितीय व सारनाथ तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा चंद्रजीत सिंह यादव थे। इस अवसर पर सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



