MEDIA
दो दिवसीय क्रिटिकल थॉट गेदरिंग 3.0 का आयोजन

वाराणसी स्थित सनबीम स्कूल सारनाथ में दो दिवसीय क्रिटिकल थॉट गेदरिंग 3.0 का सफल आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने विभिन्न बौद्धिक गतिविधियों, पुस्तकों पर आधारित विमर्श और Hiroshima–Nagasaki बमबारी की 80वीं वर्षगांठ पर विशेष सत्रों में भाग लिया।



